प्रशासन शहरो के संग,2अक्टूबर से होगा शुरू होगा शिविर
प्रशासन शहरो के संग,2अक्टूबर से होगा शुरू होगा शिविर
नगरीय निकाय मंत्री ने वर्च्युल बैठक में निकायों प्रमुखों से की चर्चा सभापति ने कहा,वर्षो पुरानी जमीनों को मिलेगा मालिकाना हक
KTg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। राजस्थान सरकार की मंशा है कि वर्षो से बने मकान और मकानों के मालिकों को मालिकाना हक मिले उस उद्देश्य से राज्य की समस्त निकायों में 2 अक्टुम्बर से प्रशासन शहरो के संग शिविर आयोजित किये जायेगे ये बात सोमवार को वर्च्युल बैठक में नगरीय निकाय मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने नगरीय निकायों की वर्च्युल बैठक में कही। स्वायत शासन विभाग द्वारा सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगरीय निकायों सुझाव प्राप्त करने हेतु एक कोटा एवं उदयपुर संभाग के निकायों की वर्च्युल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में स्वायत एवं शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल,सेवानिवृत आईएएस जी.एस.संधू,यूडीएच शासन सचिन पूंजीलाल मीणा, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, स्वायत शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी सहित नगरीय निकायों के महापौर और कमिश्नर सहित अधिकारी मौजूद रहे। सोमवार को डूंगरपुर के डीआईओटी केंद्र से नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन,सहायक अभियंता विकास लेघा मौजूद रहे। बैठक में मंत्री धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि वर्षो से शहरों में काबिज लोग जो मकान बनाकर रह रहे और उनके पास मकान का कोई मालिकाना पट्टा नहीं है ऐसे लोगो के प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टुम्बर से शरू करने का निर्णय लिया गया है जिसमे राज्य के 10 लाख लोगो को पट्टा देने का लक्ष्य रखा गया है। धारीवाल ने बताया कि अतिक्रमण नियमन,स्टेट ग्रान एक्ट के तहत पट्टे,कच्ची बस्ती नियमन पट्टे सहित कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों का नियमन इत्यादि इस प्रशासन शिविर के अंतरगर्त हाथो हाथ काम होगा। बैठक के बाद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि इस शिविर से वर्षो से रह रहे लोग जिनके पास आजतक कोई मालिकाना हक का कोई सरकारी पट्टा नहीं है ऐसे लोगो के लिए शिविर उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगा,शिविर में तत्काल काम करने का लक्ष्य रखा जाएगा जिससे जल्द से जल्द व्यक्ति को उसके मकान का पट्टा मिल पाए।