देवास जिले के ग्राम नावदा की निकिता को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से मिली 16 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
योजना में गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन पर पहली किश्त 04 हजार, शासकीय अस्पताल में प्रसव पर दूसरी किश्त 12 हजार रूपये की दी जाती है प्रोत्साहन राशि
देवास जिले के ग्राम नावदा की निकिता को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से मिली 16 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
योजना में गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन पर पहली किश्त 04 हजार, शासकीय अस्पताल में प्रसव पर दूसरी किश्त 12 हजार रूपये की दी जाती है प्रोत्साहन राशि
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले के ग्राम नावदा की निकिता को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से 16 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली। ब्लॉक टोंकखुर्द के ग्राम नावदा की श्रीमती निकिता पति प्रहलाद ने ग्राम की आशाकार्यकर्ता संध्या चौहान को गर्भावस्था की जानकारी दी। आशा द्वारा प्रथम त्रैमास में एन.एन.एम. दीपा देवडा के माध्यम से शासकीय स्वास्थ्य संस्था में अनमोल पोर्टल पर पंजीयन करवाया। समय-समय पर टीके लगवायें जांच और उपचार करवाया। श्रीमती निकिता ने जिला चिकित्सालय में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। समय पर नवजात का प्रथम टीकाकरण हुआ। छु्ट्टी होने पर निःशुल्क परिवहन 108 जननी एक्सप्रेस से वापस घर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत इन्हे 16 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से मिले है। इसके लिए श्रीमती निकिता ने योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का संचालन श्रमिक संवर्ग के हितग्राहियों के लिए किया जा रहा है। योजनान्तर्गत गर्भधारण का पंजीयन अनमोल पोर्टल पर गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में एन.एन.एम. के माध्यम से अथवा शासकीय स्वास्थ्य संस्था से कराए जाने पर उन्हे पोषण आहार के लिए प्रथम किश्त 04 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे। उन्हें प्रसव पूर्व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा एवं जांच के दौरान यदि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिंहानकन होता है तो तत्काल चिकित्सक द्वारा प्रबंधन किया जाकर शासकीय अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शासकीय चिकित्सालय में प्रसव कराने पर दूसरी किश्त 12 हजार रूपये दिये जा रहे है। इस प्रकार श्रमिक संवर्ग के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में 16