देवास जिले के ग्राम जोलाय में सभी घरो में नल जल योजना से मिल रहा है शु़द्ध पानी

देवास जिले के ग्राम जोलाय में सभी घरो में नल जल योजना से मिल रहा है शु़द्ध पानी

देवास जिले के ग्राम जोलाय में सभी घरो में नल जल योजना से मिल रहा है शु़द्ध पानी

देवास जिले के ग्राम जोलाय में सभी घरो में नल जल योजना से मिल रहा है शु़द्ध पानी 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास। सोनकच्छ ब्‍लॉक के ग्राम जोलाय में 440 परिवार है। वर्तमान में सभी 440 घरो में नल जल योजना से शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में लागत 75 लाख 95 हजार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय टंकी एवं पानी वितरण नेटवर्क का निर्माण किया गया। पूरे ग्राम में 3900 मीटर पाईप लाईन का कार्य 6 माह में पूर्ण किया गया। पूर्व में गॉव में पानी की बहुत समस्‍या थी। गॉव वालों को पीने के लिये हेंड पंप, प्रायवेट नल कुप एवं कुओं से लेकर आना पडता था। गॉव में इस समस्या का सामना सबसे ज्यादा महिलाओं को करना पडता था उनका अधिकांश समय पानी भरने मे चला जाता था। ग्राम जोलाय में अब घरो में नलों से पानी आ रहा है। 

स्थानीय निवासी श्रीमती धापूबाई ने बताया की नल जल योजनाआ के पहले हमें दूर-दर खेतो एवं हेंडपंप से पानी लाना पडता था। बारीश में तो और ज्यादा समस्या आती थी। परंतु जब से नल जल योजना हमारे गॉव में आई है, तब से हमें हमारे घर में प्रतिदिन साफ पानी मिल जाता है। हम महिलाओं को योजना से बहुत फायदा हुआ है और हम बहुत खुश है। जल परिक्षण करने का प्रशिक्षण गॉव की महिलाओं को दिया गया। जिसकी मदद से समय-समय पर पानी का परीक्षण करते है। जल जीवन मिशन आने का सबसे ज्यादा फायदा हमारे गॉव की महिलाओं को मिल रहा है।

ग्राम जोलाय में नलजल योजना के संचालन के लिये समिति का गठन किया गया है। पेय जल उप समिति में 12 सदस्य है, जिसमें 7 महिलाऐ जो पानीसप्लाय के सिस्टम के साथ ही अन्य जिम्मेदारीयां संभालती है। साथही एफ.टी.के. किट के माध्यम से जल परीक्षण भी करती है। ग्रामवासी पंचायत में नियमित जल कर भी जमा कर रहे है