वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के युवाओं ने बनाई शार्ट मूवी
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर के जागरूक युवा व उभरते हुए कलाकारों ने वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ढाल (एक वैक्सीन) नामक एक शार्ट मूवी तैयार की है। जो कि स्ड्डस्रद्बद्म रू ्यद्धड्डठ्ठ यू-ट्यूब पर देखी जा सकती है। जिसके प्रोड्यूसर सादिक खान एवं डायरेक्टर संदीप प्रधान है। यह मूवी 12 मिनिट की है। फिल्म में दर्शाया गया है कि एक वैक्सीन किस प्रकार वायरस से लडक़र हमारी रक्षा करती है। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन व युवाओं को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करना है। इस मूवी के मुख्य कलाकार सादिक खान है, जिन्होंने इसमें मुख्य रोल अदा किया है। इस मूवी में फराज कौसर, डॉ. इकबाल, मेहंदी हसन, शुभम निहाले, राजकुमार, गौरव यादव, केमरामैन शादाब खान आदि ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। शहर के युवा कलाकारों की मांग है कि हमने अब तक 5 से 6 शार्ट फिल्म तैयार की है, जो कि जन जागरूकता के लिए बनाई गई है। प्रशासन से हमारी मांग है कि कलेक्टर व आयुक्त हमारा सहयोग कर उत्साह बढ़ाए, जिससे आगे भी इससे बेहतर प्रतिभा दिखा सके।