तेजा दशमी पर निकलने वाला चल समारोह निरस्त, निशान अर्पित किए जायेंगे
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शांतिपुरा स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से तेजा दशमी पर धूमधाम से निकलने वाला पारम्परिक चल समारोह कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष निरस्त कर दिया गया है। संयोजक जगदीश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए शाम 5 बजे सिर्फ लोकदेवता बाबा रामदेव की निशान यात्रा शांतिपुरा स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर से आरती कर निकाली जायेगी। निशान यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूप से पालन किया जायेगा। यात्रा शांतिपुरा से प्रारंभ होकर सयाजी द्वार के समीप स्थित बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचकर पूर्ण होगी। जहां महाआरती होगी और प्रसादी वितरित की जायेगी। यह जानकारी बाबा रामदेव चल समारोह समिति के अमन चौधरी ने दी।