प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्‍स्‍य उत्‍पादन श्री राधेश्‍याम को 03 लाख 13 हजार रूपये का मिला लाभ

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्‍स्‍य उत्‍पादन श्री राधेश्‍याम को 03 लाख 13 हजार रूपये का मिला लाभ

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्‍स्‍य उत्‍पादन श्री राधेश्‍याम को 03 लाख 13 हजार रूपये का मिला लाभ

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्‍स्‍य उत्‍पादन श्री राधेश्‍याम को 03 लाख 13 हजार रूपये का मिला लाभ

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है और लाभ कमा रहे है। इन्‍ही में से एक तहसील कन्‍नौद के ग्राम  सुन्‍द्रेल के श्री राधेश्‍याम पिता घुडमल है। हितग्राही श्री राधेश्‍याम ने मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ लेकर स्वंय की भूमि पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत एक हैक्‍टेयर तालाब निर्माण किया। योजनान्तर्गत उन्‍हें 04 लाख 40 हजार रूपये अनुदान प्राप्‍त हुआ। तालाब में 10 हजार फिंगरलिंग मिश्रित कतला, रोहू, म्रिगल, कॉमन कार्प मत्‍स्‍य बीज संचित किये। जिससे 03 हजार किलोग्राम मत्स्य उत्पादन हुआ। मत्स्य उत्पादन कर विक्रय से उन्‍हें 03 लाख 60 हजार रूपये आय हुई। मत्‍स्‍य उत्‍पादन की लागत 47 हजार रूपये थी और 03 लाख 13 हजार रूपये अनुमानित शुद्ध आय प्राप्‍त हुई। श्री राधेश्‍याम ने बताया कि आगामी वर्षो में पंगेशियस मत्‍स्‍य पालन कर और अधिक आय प्राप्‍त करने की योजना है।