देवास जिले में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की दी जानकारी
देवास जिले में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की दी जानकारी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रभात कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर कोविड-19 महामारी में माता-पिता को खो चुके बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा प्रदान किये जाने के लिए समीक्षा किया जाना एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग देवास के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय देवास में आयोजित किया गया।
शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने बालकों को मैत्रीपूर्ण नालसा योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके बच्चों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के लिए विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे उन्हें योजनाओं का नियमानुसार लाभ मिल सकें। साथ ही उपस्थित बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया कि वह शिक्षित होकर एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकें। साथ ही पालकों को सलाह दी गई कि वह अच्छे संस्कार बच्चों को दे जिससे वह समाज के लिए देश के लिए अच्छे रूप से शिक्षित होकर स्वंय का व देश का विकास कर सकें।
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी एवं विधिक सहायता के लिए टोल फ्री नं. 15100 की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने शासन की योजनाओं की जानकारी बच्चों एवं पालकों को दी। उपस्थित पालकों को एवं बच्चों को कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए नियमित रूप से बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अगर किसी प्रकार से शासन की योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यकता होती है, तो वह महिला बाल विकास से संपर्क करें।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की एवं लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम, विधिक सेवा कार्यालय, न्यायालय का भ्रमण कराया।
शिविर में महिला बाल विकास के अधिकारीगण, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन, जन-साहस के सदस्यगण एवं पालकगणों के साथ बच्चे उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों की काउंसिलिंग की गई।