गणतंत्र दिवस’’ की संध्या पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन।
कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, लोक गायन, की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मोहा मन।
गणतंत्र दिवस’’ की संध्या पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन।
कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, लोक गायन, की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मोहा मन।
जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्य जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित ‘’भारत पर्व’’ कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, लोक गायन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिले के नागरिकों ने भी प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ली।
कार्यक्रम में उस्ताद सलीम अल्लाहवाले ने देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। उस्ताद सलीम अल्लाहवाले ने सरस्वती वंदना, सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, इतनी शक्ति हमे देना दाता मन का विश्वास कमजोर होना, चिट्टी आई है, चिट्टी आई है, माई तेरी चुनरिया लहराई, हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिये सहित अन्य देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। इनके साथ तबले पर माईल अल्लाहवाले, गिटार पर अरशद अल्लाहवाले, हेंड सानिक सामी अल्लाहवाले तथा तानपुरा पर रफीक अल्लाहवाले एवं की बोर्ड पर श्री रीतेश वैष्णव ने संगत की।
कार्यक्रम में देवास जिले की कुमारी राज कुमारी सोलंकी कबीर भजन की प्रस्तुतियां दी। कुमारी राज कुमारी सोलंकी छोटी बहन मुस्कान सोलंकी ने कबीज भजन गायन में साथ दिया। देवास जिले की राज कुमारी सोलंकी कक्षा 6वीं में पढती है। वह कबीर भजन के प्रति समर्पित है। उन्होंने बाल्यकाल से ही संगीत विद्या को अपना लिया। राज कुमारी सोलंकी ने उज्जैन में आयोजित कालीदास समरोह में भी प्रस्तुतिया दी थी। कम उम्र में भी इतनी अच्छी प्रस्तुतियां देने पर राज कुमारी सोलंकी जिला प्रशासन की ओर से पुरुस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम में श्री मुकेश रैकवार एवं साथियों ने ढिमरयाई लोक गीत/नृत्य की प्रस्तुत दी। श्री मुकेश रैकवार के साथ सारंगी पर श्री कमल सिंह केवट, खंजडी पर श्री प्रताप रैकवार, तवा पर श्री करोडी लाल केवट, मजिरा पर श्री पवर्त सिंह केवट एवं सुरेश केवट, नृत्य में श्री अनिल केवट तथा गायन में श्री मनीष केवट थे।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री मोना गुप्ता ने राष्ट्र भक्ति कविता वीरो का यश गान लिखो पाठ किया एवं उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक श्री अजय सोलंकी ने मधुबन खुसबू देता गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया।