डोर स्टेप कॉउन्सलिंग, ‘‘हक हमारा भी है‘‘ कैम्पेन शिविर का आयोजन सम्पन्न

डोर स्टेप कॉउन्सलिंग, ‘‘हक हमारा भी है‘‘ कैम्पेन शिविर का आयोजन सम्पन्न

डोर स्टेप कॉउन्सलिंग, ‘‘हक हमारा भी है‘‘ कैम्पेन शिविर का आयोजन सम्पन्न

kTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डंूगरपुर/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डंूगरपुर के अध्यक्ष श्री बी.एल.बुगालिया के निर्देश की पालना में तालुका विधिक सेवा समिति डंूगरपुर एवं पंचायत समिति डंूगरपुर के तत्वाधान में ब्लॉक डंूगरपुर में नालसा मॉड्यूल मैगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, डोर स्टेप कॉउन्सलिंग, ‘‘हक हमारा भी है‘‘ कैम्पेन शिविर का आयोजन मंगलवार को उपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री कुलदीप सूत्रकार की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। विकास अधिकारी डंूगरपुर हितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि शिविर में उपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री कुलदीप सूत्रकार द्वारा जनता को विधिक साक्षरता, विधिक सहायता, लोक अदालत एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि डोर स्टेप कॉउन्सलिंग की गई। विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी उपस्थित होकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही 12 नवम्बर 2022 को डंूगरपुर में होने वाले मैगा विधिक चेतना शिविर में अधिक से अधिक लोगों के लंबित व प्रिलिटिगेंशन प्रकरणों को निस्तारण करवाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 20 जाति प्रमाण पत्र, 41 पेंशन पीपीओ, एक फव्वारासेट, पांच मुख्यमंत्री कन्यादान स्वीकृति, सात पालनहार स्वीकृति, 17 रोडवेज बस पास, सात जन्म प्रमाण पत्र, छः मृत्यु प्रमाण पत्र, सात मूल निवास प्रमाण पत्र, 11 विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र एवं नगरपरिषद डंूगरपुर द्वारा 20 पट्टे प्रदान किये गये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी, सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार प्रजापत, उप निदेशक गौरीशंकर कटारा, मनोज शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।