महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महावियालय में लोकार्पण एवं भूमिपूजन
महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महावियालय में लोकार्पण एवं भूमिपूजन
महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महावियालय में लोकार्पण एवं भूमिपूजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा एवं विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल शिन्दे ने बताया की रूसा के अंतर्गत 96.31 लाख रुपये की लागत से नवीन प्रशासनिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार, विधायक देवास के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ I महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति एवं जिला योजना समिति की 50-50 प्रतिशत की भागीदारी से 23.49 लाख रुपये की लागत से प्रथम तल पर हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् लोकार्पण किया गया I म०प्र० उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत 1.85 करोड़ रुपये की लागत से रसायन एवं भौतिक प्रयोगशाला का निर्माण कार्य होना है जिसका भूमिपूजन किया गया I आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा अधोसंरचना के अंतर्गत 386.87 लाख की लागत से 6 अध्ययन कक्षों के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया I
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा मैडम द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल शिन्दे एवं श्री दुर्गेश अग्रवाल का स्वागत किया गया I इस अवसर पर मंच पर श्री अर्जुन यादव, श्री मनीष पारिख, श्री सचिन जोशी, श्री अजय पंडित, श्री संतोष पंचोली, श्री धर्मेन्द्र सिंह बैस, श्री नयन कानूनगो, श्री भरत चौधरी, डॉ. उज्ज्वला बाबर उपस्थित रहे I
PIU की ओर से श्रीमती सीमा प्रभाकर एवं ठेकेदार श्री भगवती प्रसाद शाह, हाउसिंग बोर्ड की ओर से श्री गुप्ता जी, देवास विकास प्राधिकरण की ओर से श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री राजेंद्र चावड़ा, श्री विकास वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, अतिथियों का स्वागत श्री राजवर्धन यादव, श्री शुभम राव जाधव, डॉ. भारत सिंह गोयल, डॉ. अनीता भाना, श्री मनीष दुबे, श्री योगेन्द्र सिंह कावल, श्री कमल किशोर, कु. काजल नागेश्वर, कु. मृगांशी नाथ ने किया I
मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं कोरोना महामारी में भी सतर्कता बरतने की सलाह भी दी I
विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल शिन्दे ने इस अवसर पर छात्राओं को बधाईयाँ देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की I
कार्यक्रम में प्रो. चारुशीला भोसले, डॉ. लोकेश जारवाल, प्रो. शरद वर्मा, प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. दीपनवीता गांगुली, प्रो. वर्षा गोले, प्रो. महेंद्र गुजराती, प्रो. सुभाष कुमार गुहा, प्रो. अंजली वर्मा, प्रो. रामकन्या देवड़ा, श्री राजीव कुमार साहू, सुश्री नेहा बघेल, प्रो. वर्षा जायसवाल, प्रो. रोबिन शेख, प्रो. नेहा राठोर, प्रो. पूजा सांगते, प्रो. चंचल सोलंकी, प्रो. साजिया शेख, श्री अरुण रघुवंशी, श्रीमती अनुराधा पुरोहित, श्रीमती अर्चना बोकाड़े, श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री रवि कुमार भाटी, श्री सुरेश व्यास, श्री रघुनाथ मालवीय, श्रीमती अल्पना कुशवाह, श्री अभय तंवर, श्री विजय योगी, श्री अजय वर्मा, श्रीमती गुणमाला वैद्य, श्रीमती पवित्रा बाई, श्रीमती कृष्णा बाई, श्रीमती प्रेम बाई, श्रीमती सरजू बाई, श्री जीवन घावरी, श्री विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी आदि महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे I
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शर्मिला काटे ने किया एवं आभार डॉ. उज्ज्वला बाबर ने माना I