"एक के लिए सब" हि है संगठन की मूल भावना -विपिन कोटेड

"एक के लिए सब" हि है संगठन की मूल भावना -विपिन कोटेड

"एक के लिए सब" हि है संगठन की मूल भावना -विपिन कोटेड

वागड़ पत्रकार संघ का हुआ गठन, सर्वसम्मति से विपिन कोटेड जिलाध्यक्ष नियुक्त

 Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

 डूंगरपुर। जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों की बैठक गुरुवार को साबेला बायपास स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा जिलेभर के पत्रकारों को संगठित करने के उद्देश्य से एक अधिकृत पत्रकार संगठन का गठन किया गया जिसका नाम "वागड़ पत्रकार संघ" रखा गया है। बैठक में सर्वसम्मति से विपिन कोटेड को वागड़ पत्रकार संघ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया, साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राकेश खटीक उपाध्यक्ष, चंद्रमौली चौबीसा सचिव, जुगल कलाल संयुक्त सचिव, नरेश भोई कोषाध्यक्ष, दिनेश पंचाल संरक्षक, विवेक पाराशर संरक्षक, मुकेश कलासुआ संरक्षक, संतोष व्यास मीडिया प्रभारी, रितिक मेहता सदस्य, सादिक अली सदस्य, तेजसिंह राठौड़ सदस्य मनोनीत किए गए। जिलाध्यक्ष कोटेड ने कहा कि वागड़ पत्रकार संघ "एक के लिए सब" के उद्देश्य से बनाया गया है । साथ हि पत्रकारों के समसामयिक विषयों एवं समस्याओं के समाधान हेतु तथा पत्रकारों को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर ही वागड़ पत्रकार संघ का गठन किया गया है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हित में आवाज उठाना एवं जिले भर के पत्रकारों को संगठित करना है। साथ ही आमजन की मीडिया पर विश्वसनीयता को बनाए रखने हेतु समय-समय पर जनहित में आवाज उठाते हुए शासन-प्रशासन को अवगत कराना है। बैठक में सभी पत्रकारों ने विभिन्न संस्थानों एवं प्रशासन से सामंजस्य बिठाकर आमजन के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विपिन कोटेड, नरेश भोई, चंद्रमौली चौबीसा, विवेक पाराशर, सादिक अली, संतोष व्यास, जुगल कलाल, मुकेश कलासुआ, रितिक मेहता, तेज सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।