प्रसिद्ध कुशालगढ़ वाले कन्हैया स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का उद्धघाटन हुआ

शहरवासियों के लिए एक ब्रांच 3 साल पहले तिजारा फाटक रोड पर खोली गई थी यहां 5 प्रकार के कलाकंद मिलते है अंजीर मावा मिश्री केसर सादा और ब्राउन कलाकन्द शामिल है विभिन्न प्रकार की मावे की मिठाइयां रसगुल्ले गुलाबजामुन आदि हर समय उपलब्ध है

प्रसिद्ध कुशालगढ़ वाले कन्हैया स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का उद्धघाटन हुआ
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

प्रसिद्ध कुशालगढ़ वाले कन्हैया स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का उद्धघाटन हुआ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर कलाकंद व कड़ी कचौरी के स्वाद के लिए जिले के साथ देश में भी प्रसिद्ध कुशालगढ़ वाले कन्हैया स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का उद्धघाटन हुआ । यह ब्रांच ज्योतिराव फुले सर्किल पर खोली गई है । जिसका अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया गया । संचालक सीताराम सैनी ने बताया कि शहरवासियों के लिए एक ब्रांच 3 साल पहले तिजारा फाटक रोड पर खोली गई थी । अच्छे परफॉर्मेंस और बढ़ती डिमांड के बाद दूसरी ब्रांच ज्योतिराव फूले सर्किल पर खोली गई है ताकि शहरवासियों को शुद्ध एवं अच्छी मिठाइयों का स्वाद मिल सके । इस ब्रांच को सैनी के बड़े बेटे अंकित सैनी संभालेंगे । अंकित सैनी ने बताया कि हमारे यहां 5 प्रकार के कलाकंद मिलते है । जिसमें अंजीर मावा मिश्री केसर सादा और ब्राउन कलाकन्द शामिल है । इसके अलावा हमारे यहां की कढ़ी कचौरी लहसुन और हींग के सेव नमकीन बहुत फेमस है । साथ ही विभिन्न प्रकार की मावे की मिठाइयां रसगुल्ले गुलाबजामुन आदि हर समय उपलब्ध है । किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में मावा व पनीर का आर्डर भी बुक किया जाता है ।