कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ली राजस्‍व अधिकारियों की बैठक।

जिले में अभियान चलाकर राजस्‍व वसूली लक्ष्‍य को शतप्रतिशत पूर्ण करें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ली राजस्‍व अधिकारियों की बैठक।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ली राजस्‍व अधिकारियों की बैठक।

जिले में अभियान चलाकर राजस्‍व वसूली लक्ष्‍य को शतप्रतिशत पूर्ण करें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ।

जिले में “नामांतरण, बंटवारा” के लिए ग्राम में बी-वन वाचन कर भू-स्वामी के नामांतरण के लिए पटवारी 20 एवं 22 दिसंबर को आवेदन प्राप्‍त करेंगे।

जिले में पीएम और सीएम किसान सम्‍मान निधि के लिए किसानों का आधार सीडिंग के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बैंको में लगेंगे विशेष शिविर ।

जिले में निजी कॉलोनियों में किये गये विकसित प्‍लॉटों का डायवर्जन शुल्‍क कॉलानियों में शिविर लगाकर वसूल करें।

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा/खतोनी, डायवर्सन, रास्‍ता खाली कराने, भू-अर्जन, संबंधी मामलों का निराकरण अभियान चलाकर समय-सीमा में करें ।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, एसडीएम बागली श्री शोभाराम सोलंकी, एसडीएम सोनकच्‍छ श्री संदीप शिवा, खातेगांव/कन्‍नौद एसडीएम श्री अभिषेक सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अनुसार दावा आपत्ति का निराकरण करने के निर्देश दिये। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में दावा आपत्ति का निराकरण 26 दिसम्‍बर तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में सामूहिक कृषि पट्टे जिन सहका‍री समितियों को दिये गये थे। उन समितियों को भंग कर के पुन: नई समिति बनाये।  

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि जिले के सभी पटवारी 20 दिसंबर (मंगलवार) एवं 22 दिसंबर (गुरुवार) को “नामांतरण, बंटवारा” कार्य के लिए ग्राम में बी-वन वाचन करें और भू-स्वामी के नामांतरण के लिए आवेदन प्राप्‍त करें। उक्त दिनांक को ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी ग्राम में उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि के लिए किसानों का आधार सीडिंग के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बैंको में विशेष शिविर लगाये जाये। बैंको में आयोजित शिविरो में किसानों को लाने के लिए तहसीलदार और पटवारी सहयोग करेंगे।   

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में अभियान चलाकर राजस्‍व वसूली कार्य करें। भू-राजस्‍व की वसूली के लिए जो लक्ष्‍य दिया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने वन ग्रामों को राजस्‍व ग्राम बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि जिले में निजी कॉलोनियों में किये गये विकसित प्‍लॉटो का डायवर्जन शुल्‍क कॉलोनियों में शिविर लगाकर वसूल करें। 

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सभी एसडीएम न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये और न्‍यायालय प्रकरणों में सुनवाई करने के बाद आदेश का पालन करवाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने अपर कलेक्‍टर श्री कवचे को निर्देश दिये कि सप्‍ताह में एक बार एसडीएम न्यायालयों का निरीक्षण करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि खसरा/खतोनी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, रास्‍ता खाली कराने, भू-अर्जन, प्राकृतिक प्रकोप संबंधी मामलों का निराकरण अभियान चलाकर समय-सीमा में करें। खसरा/खतोनी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व वसूली, भू-अर्जन, संबंधी तीन से छ: माह के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। 

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरंत करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।