जिला अभिभाषक संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान

जिला अभिभाषक संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान

जिला अभिभाषक संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान
जिला अभिभाषक संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा खेल प्रतियोगिताएं एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 50 वर्ष से अधिक समय की वकालात पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अभिभाषकों का समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। संघ सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महिला-पुरूष अभिभाषकों ने भाग लिया। साथ ही शतरंज-कैरम प्रतियोगिता हुई। शतरंज प्रतियोगिता में जितेन्द्र डागा प्रथम एवं मनोज सोलंकी द्वितीय रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता डबल में रोचक मुकाबला अच्युतानंद मालाकार, चंद्रपाल सिंह राठौड़ एवं संजय शर्मा, अश्विन भवालकर के बीच हुआ।  जिसमें मालाकार व राठौड़ विजेता रहे। वहीं शर्मा व भावालकर उपविजेता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात मिश्रा ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में विशेष सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनल पटेल, श्रीमती निहारिका सिंह, डॉ. मेहजबी खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवकुमार कौशल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह राजपूत, सचिव प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, सहसचिव चंद्रपाल सिंह राठौड़ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संघ के 50 वर्ष से अधिक समय तक वकालात कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिनारायण शर्मा, श्री हिंदू सिंह वेद, श्री सुभाष चंद्र सालीग्राम, श्री जयकिशोर वर्मा, श्री श्यामसुंदर शर्मा, श्री गुलाब नबी जावेद, डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, श्री बाबूलाल वागड़े का शाल-श्रीफल से अतिथियों एवं संघ पदाधिकारियों ने सम्मान किया व इनके जीवन परिचय पर अधिवक्ता हेमंत शर्मा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने दिया। विजेता प्रतियोगियों में श्री अच्युतानंद मालाकार एवं श्री अशोक वर्मा द्वारा पुरस्कार दिए गए। संघ अध्यक्ष श्री हेतावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला अभिभाषक संघ की यह परम्परा रही है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जाता रहा है। हमें वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन, आशीर्वाद मिलता रहे। जिला प्रधान न्यायाधीश श्री मिश्रा ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करकर एक अनूठी पहल की है। मेरे लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने जिला अभिभाषक संघ द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उक्त आयोजन की सराहना की। संचालन राष्ट्रीय कवि अधिवक्ता पंकज जोशी ने किया एवं आभार वकार अली एवं लोकेश जोशी ने माना।