शीलनाथ जी महाराज के वार्षिक महोत्सव अंतर्गत हुए कई आयोजन, आरती एवं भण्डारे के साथ हुई पूर्णाहुति
शीलनाथ जी महाराज के वार्षिक महोत्सव अंतर्गत हुए कई आयोजन, आरती एवं भण्डारे के साथ हुई पूर्णाहुति
शीलनाथ जी महाराज के वार्षिक महोत्सव अंतर्गत हुए कई आयोजन, आरती एवं भण्डारे के साथ हुई पूर्णाहुति
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्रीमंत योगेन्द्र सदगुरू 1008 श्री शीलनाथ जी महाराज का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर मनाया गया। सेवक मनीष पारीख ने बताया कि 13 जनवरी से शुरू हुए गुरू महाराज के 7 वें वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिवस पूजन, आरती की गई। शाम को निर्गुणी भजनो की प्रस्तुति श्रीमती अंजना सचिन सक्सेना सुफी गायन इंदौर द्वारा दी गई। द्वितीय दिवस संगीतमय सुंदरकांड पाठ माँ दुर्गा रामायण मंडल बुधासा द्वारा किया गया। सुंदरकाण्ड पाठ का सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आनंद उठाया और भजनों पर जमकर नृत्य किया व आरती भी की। महोत्सव के अंतिम दिवस 15 जनवरी को प्रात: 11 बजे महाआरती विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व महापौर रेखा वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। पश्चात कन्या भोज के साथ भण्डारा (महाप्रसादी) का वितरण प्रारंभ हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया। महोत्सव के अंतर्गत गुरू महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया। साथ ही मंदिर को भी रंग-बिरंगे फुलों से सजाया गया। कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।