एसडीएम काे ज्ञापन लोगों ने कहा- जर्जर मकान में लग रहे चार टावर अगर धराशायी हुआ ताे किसकी जिम्मेदारी होगी

चंबल सागर मार्ग के रहवासियाें ने एसडीएम काे ज्ञापन साैंप टावर लगाने का किया विराेध

एसडीएम काे ज्ञापन लोगों ने कहा- जर्जर मकान में लग रहे चार टावर अगर धराशायी हुआ ताे किसकी जिम्मेदारी होगी
SDM को ज्ञापन देते हुए।

. KTG समाचार : शादाब खान नागदा मध्यप्रदेश

चंबल सागर मार्ग के रहवासियाें ने रविवार काे बरसते पानी में टावर लगाने का विराेध किया था। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्य रुकवाया था। साेमवार काे क्षेत्रवासी पूर्व पार्षद जगदीश मिमराेट के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हाेंने टावर लगाने का विराेध किया। रहवासियाें ने एसडीएम आशुताेष गाेस्वामी काे ज्ञापन साैंपकर बताया चंबल सागर मार्ग पर इरफान काजी का मकान है, जाे जीर्ण-शीर्ण है। उस पर 4 टावर लगाए जा रहे हैं।

मकान इतना मजबूत नहीं है कि चार टावराें काे सहन कर सकेगा। ऐसे में टावर कभी भी धराशायी हाेते हैं ताे आसपास के क्षेत्र के लाेगाें काे भी नुकसान हाेगा। वहीं टावर से निकलने वाली विकिरणाें का प्रभाव बच्चाें, बुजुर्गां और महिलाओं पर हाेगा। रहवासियाें ने बताया टावर लगाने से पहले अनुमति जारी की जाती है। उस अनुमति के दाैरान भी क्षेत्रवासियाें से सहमति मांगी जाती है लेकिन बिना सहमति के ही अनुमति जारी कर दी गई है।

रहवासियाें ने कहा कि दिसंबर 2020 में ही क्षेत्रवासियाें ने ज्ञापन साैंपकर टावर लगाने पर आपत्ति जता दी थी। उसके बाद भी अनुमति अगर हुई है ताे यह क्षेत्रवासियाें के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में हम टावर नहीं लगने देंगे। एसडीएम गाेस्वामी ने बताया अब टावर लगाने की अनुमति सीधे कलेक्टर कार्यालय से जारी हाेती है। संबंधित से दस्तावेज मंगवाए गए हैं, उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकेगी।