आईटीआई कॉलेज देवास में सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कार्यशाला हुई आयोजित

सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की दी जानकारी, नवीन भर्ती प्रक्रिया में तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

आईटीआई कॉलेज देवास में सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कार्यशाला हुई आयोजित

आईटीआई कॉलेज देवास में सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कार्यशाला हुई आयोजित

 

सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की दी जानकारी, नवीन भर्ती प्रक्रिया में तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा 

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

   देवास । सेना में अग्निवीर नवीन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में देवास में आइटीआई कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ए.आर.ओ. महू के भर्ती निदेशक कर्नल श्री बलजीत सिंह द्वारा सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव संबंधी जानकारी दी गई।

     कार्यशाला में कर्नल श्री बलजीत सिंह ने बताया कि सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। नवीन भर्ती प्रक्रिया में अग्निवीर भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण में नामांकित केन्द्रो पर सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सी.ई.ई. होगी। इसके बाद भर्ती रैलियों के दौरान सी.ई.ई. में योग्य उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षण और अंत में चिकित्सा परीक्षण होगा। सभी ट्रेडो के अग्निपथ भर्ती रैली के लिए द्वितीय अग्निपथ भर्ती रैली की अधिसूचना 17 फरवरी 2023 तक जारी की जाएगी। पहला ऑनलाइन सी.ई.ई. अप्रैल में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के उम्मीदवारों के लिए उज्जैन और इंदौर में नामांकित केन्द्रो पर आयोजित किया जाना है। www.joinindianarmy.gov.in वेबसाइट पर उम्मीदवारों को पंजीकरण कराना होगा। परीक्षा से 10 दिन पूर्व सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा एडमिट द्वारा कार्ड जारी किए जाएंगे।

     कर्नल बलजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी। पंजीकरण और ऑनलाइन सी.ई.ई. में प्रदर्शित होने के वीडियो जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन से पहले वीडियो देखें,ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई गलती ना हो तथा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शुल्क 250 रूपये होगा। कार्यशाला में उपस्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी उम्मीदवारों की सुविधा के