देवास जिले में सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राओं में सेम (कुपोषित) बच्‍चों को अनुकरणीय पहल करते हुए दिया जा रहा प्रोटिनेक्‍स पाउडर

देवास जिले में सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राओं में सेम (कुपोषित) बच्‍चों को अनुकरणीय पहल करते हुए दिया जा रहा प्रोटिनेक्‍स पाउडर

देवास जिले में सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राओं में सेम (कुपोषित) बच्‍चों को अनुकरणीय पहल करते हुए दिया जा रहा प्रोटिनेक्‍स पाउडर

देवास जिले में सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राओं में सेम (कुपोषित) बच्‍चों को अनुकरणीय पहल करते हुए दिया जा रहा प्रोटिनेक्‍स पाउडर

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

      देवास । देवास जिले में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। विकास यात्रा का उद्देश्‍य शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में अनुकरणीय पहल करते हुए समाजसेवियों और अधिकारियों की सहायता से सेम (कुपोषित) बच्‍चों को प्रोटिनेक्‍स पाउडर दिया जा रहा है। सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में कुपोषित बच्‍चों को मल्‍टी विटामिन सायरप, भुने चने एवं तिल के लड्डू का वितरण भी जा रहा है। 

विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में विभिन्न कार्यो के शिलान्यास एवं भूमिपूजन किए जा रहे है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। यह विकास यात्रा जिले में गांव-गांव तक जा रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। जिले में गांव-गांव घर-घर में विकास यात्रा के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के आवदेन प्राप्त कर निराकरण किया जा रहा है और उन्‍हें लाभान्वित कराया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को शासन की मंशा के अनुसार लाभ मिल रहा है।