राजस्थान पटवार संघ 14नवम्वर से आया अनशन पर
धौलपुर पटवार संघ का अनशन जारी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
आज दिनांक 30/11/2022 को राजस्थान पटवार संघ का 14 नवंबर 2022 से
राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर में राजस्थान सरकार से हुए समझौते को लागू करने के लिए आंदोलन कर अनशन पर हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा संवेदनहीन होने की स्थिति में आज पूरे राजस्थान के पटवारी अजमेर में एकत्रित हो कर जन आक्रोश रैली निकाली गई।
उक्त रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह निमीवाल एवं
रामनिवास जिलाध्यक्ष धौलपुर
सैपऊ तहसील अध्यक्ष संदीप शर्मा हरिशंकर शर्मा राघवेंद्र सिंह गोपीचंद कुलदीप परमार अरविंद कुमार सुशील कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि पटवारी रहे मौजूद।