कुँआ से जोसावा मेन रोड पर खड्डो की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा

कुँआ जोसावा मेन रोड पर खड्डो की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा l

कुँआ से जोसावा मेन  रोड पर खड्डो की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा

कुँआ से जोसावा मेन रोड पर रोड की हालत खस्ता दुर्घटना  होने का अंदेशा l

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल डूंगरपुर राजस्थान l

कुँआ --- चिखली पंचायत अंतर्गत कुँआ गाव से जोसावा मेन रोड पर कुँआ निकलते ही आरा मशीन के पास पंकज परमार के घर के पास मेन रोड की हालत खस्ता हो चुकी हे करीब दो फिट पर पुरा डामर उखड़ चुका हे ओर खड्डा बन गया जिससे कभी भी वहा पर दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ हे l भेस का बांध अध्यक्ष भगवान लाल डामोर ने बताया की इस रोड पर बने खड्डो के बारे मे हमने  पी डब्लू डी। के अधिकारी यो से बात भी की थी पर अभी तक इस रोड को सुधारने की कोशिश नही की l कुँआ सरपंच शर्मिला डामोर ने बताया की इस रोड पर बने गड्ढे की हालत लम्बे समय से जिसके बारे मे  पीडब्ल्यूडी। विभाग के अधिकारीयो को अवगत करवाया था फिर भी रोड जस के तस बना  हुआ हे उस पर पेच वर्क अभी तक नही किया हे l पूर्व मे इस रोड पर पेच वर्क हो रहा था तब उन लोगो को भी कहा था  पर उन्होंने इस जगह पर पेच वर्क नही किया जिससे कभी भी यहा पर दुर्घटना हो सकती हे l खड्डे हो जाने की वजह से यहा पर इन खड्डो मे पानी भरा रहता हे जिससे वाहन चालको को अनुमान ही नही लग पाता हे की खड्डा कितना गहरा हे l दुसरा आजकल डेंगू ओर मलेरिया ओर  का प्रकोप  भी चल रहा हे ओर वो  मच्छर के काटने से होता है। पर यहा पर इन खड्डो मे पानी भरा रहता हे जिससे  मच्छर पैदा होने से बीमारियों का डर भी  लोगो मे हे l इसके बारे में पीडब्ल्यूडी अधिकारी रतनलाल कलासुआ से बात हुई जिस ने बताया कि जल्द ही इस रोड पर पेच वर्क का काम करवा दिया जायेगा l