पीडो माड़ा संस्थान ने आंगनवाड़ी सेंटरो के लिए दिए 25 हजार मास्क 

पीडो माड़ा संस्थान ने आंगनवाड़ी सेंटरो के लिए दिए 25 हजार मास्क  वितरित किये।

पीडो माड़ा संस्थान ने आंगनवाड़ी सेंटरो के लिए दिए 25 हजार मास्क 

पीडो माड़ा संस्थान ने आंगनवाड़ी सेंटरो के लिए दिए 25 हजार मास्क वितरित किये। 

KTG समाचार रिपोर्टर  राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ--- जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा द्वारा आईपीई ग्लोबल के तहत प्रधानमंत्री मातृवंदन एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कोरोना के बचाव को लेकर गलियाकोट, चीख़ली, सीमलवाड़ा एवं झोथरी ब्लॉक के तहत सभी गर्भवती महिला लाभार्थियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी व सहायिकाओं को मास्क वितरण का आगाज बुधवार को चीख़ली उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्र सिंह व्यास के आतिथ्य में शुभारंभ किया। जिस दौरान ब्लाक के तहत कार्यरत पोषण चेम्पियन को मास्क वितरण किए साथ ही एसडीएम व्यास ने कहा की अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम भले हुई है। परंतु अभी कोरोना गया नही है। ऐसे में आमजन को सरकारी एडवाईजरी का बखूबी से पालन करने सहित समुदाय को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की आवश्यक जताई। साथ ही संस्थान द्वारा जिले भर में जरूरतमंदों तक मास्क वितरण के कार्यों की सराहनी की। 

किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा ग्रामीण महिलाओं व महिला कार्मिकों की सुरक्षा के लिए अलग अलग जगहों पर करिबन 25 हजार मास्क वितरण किए गए। संस्थान के नवीन जे रावल ने बताया कि कोविड के तहत अब तक संस्थान द्वारा जिले भर में संचालित ढाई हजार महिला स्वंय सहायता समूहों की चालीस हजार महिला परिवारों को, स्कूली बच्चों सहित आमजन में करीबन डेढ़ लाख मास्क वितरण किए है। इस दौरान कमलेश व्यास, कुआं मण्ड़ल प्रबंधक दीपेश त्रिवेदी, आईपीई ग्लोबल खंड प्रबंधक आसिफ मोहम्मद, नागेंद्र सिंह चूंडावत, सीता डामोर, अम्बा डोडियार, कमला, अर्चना मसार, आदि उपस्थित थे।