शिक्षा विभाग के कमान एवं नियंत्रण केंद्र का समर्पण 1 करोड़ से अधिक छात्र, 3 लाख शिक्षकों की होगी निगरानी

शिक्षा विभाग के कमान एवं नियंत्रण केंद्र का समर्पण 1 करोड़ से अधिक छात्र, 3 लाख शिक्षकों की होगी निगरानी

शिक्षा विभाग के कमान एवं नियंत्रण केंद्र का समर्पण  1 करोड़ से अधिक छात्र, 3 लाख शिक्षकों की होगी निगरानी

Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.

मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी ने विभिन्न परियोजनाओं की निगरानी एवं क्रियान्वयन के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा गांधीनगर में संचालित अत्याधुनिक कमान एवं नियंत्रण केन्द्र 2.0 के नवीन भवन का लोकार्पण किया है जिसमें छात्र अध्ययन, ऑनलाइन उपस्थिति एवं शिक्षक तत्परता सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नया भवन अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो 5,400 से अधिक प्राथमिक-माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों, 3 लाख से अधिक शिक्षकों और 1 करोड़ से अधिक छात्रों के विशाल बुनियादी ढांचे की देखरेख की सुविधा प्रदान करता है
मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण किए गए इस इनोवेटिव कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 2.0 में आने वाले डेटा का विश्लेषण मशीन लर्निंग, विजुअल पावर सीक्यूब टूल से किया जाएगा। राज्य स्तर पर शिक्षकों और छात्रों की अत्याधुनिक ऑनलाइन रीयल-टाइम उपस्थिति के साथ, जिला-वार के साथ-साथ पाठ्यक्रम-वार सूचना दीक्षा प्रदर्शन के आधार पर एक उन्नत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह नया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 2.0।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना के इस समय में राज्य में 'स्कूल बंद -शिक्षा नहीं' के मंत्र के साथ गुजरात स्टूडेंट होलिस्टिक एड2 टीवी लर्निंग एप भी लॉन्च किया गया है. इस परियोजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए ई-कंटेंट और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है।
इस परियोजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए ई-कंटेंट और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। कक्षा 1 से 12 तक के 56 लाख से अधिक छात्र जिनके पास घर पर स्मार्टफोन-टैबलेट है, उन्हें लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम जी-शाला  एप्लिकेशन और ई-कंटेंट के माध्यम से होम लर्निंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की योजना है।