सीईओ अंजली राजोरिया ने भादर कलस्टर अंतर्गत विकास कार्यों का किया निरीक्षण

भादर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना की ली जानकारी

सीईओ अंजली राजोरिया ने भादर कलस्टर अंतर्गत विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बांसिया में निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण करती हुई सीईओ
सीईओ अंजली राजोरिया ने भादर कलस्टर अंतर्गत विकास कार्यों का किया निरीक्षण

KTG समाचार रिपोर्टर गुणवंत कलाल सीमलवाड़ा राजस्थान

जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने सीमलवाड़ा ब्लॉक क्षेत्र में

श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना अंतर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भादर कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत भादर, घुवेड़ व बांसिया में निर्माणाधीन बस स्टैंड, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पुस्तकालय भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीसी सड़क, पनघट विकास कार्य का भी निरीक्षण किया। सीईओ राजोरिया ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना है जिसमें चयनित ग्रामीण पंचायतों में शहरी सुविधाओं को विकसित करना, ग्रामीणों को विभिन्न योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाने, व्यक्तिगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिले में एकमात्र सीमलवाड़ा ब्लॉक की भादर कलस्टर का चयन किया गया है जिसमें तीन पंचायतों को शामिल किया गया है।  निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त होने पर खुशी भी जताई।
 बांसिया में निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया जहां सरपंच सूरज देवी डोडियार ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से बस स्टैंड से सट कर जेसीबी से खुदाई की, जिससे बस स्टैंड की नीव को नुकसान हुआ है। सीईओ राजोरिया ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ हरिकेश मीणा को संबंधित अतिक्रमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही होगा, अतिक्रमानियों के खिलाफ कार्रवाई कर जमीन को सरकारी भवनों के लिए सुरक्षित किया जाय। 
 समन्यक आईसी महेश जोशी, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, सहायक अभियंता ललित पंड्या, ग्राम विकास अधिकारी जय प्रकाश पंड्या,  तकनीकी सहायक डीपीएम हर्षवर्धन सिंह, विरल जैन, कपिल सुथार,  सरपंच तारा देवी कटारा, सूरज देवी डोडियार, मुकेश खांट, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल बंजारा, समाजसेवी विनोद कटारा  समेत मौजूद रहे।