कुँआ मे छोटी बलिकाओ को माता स्वरूप मान कर पूजा कर नवरात्रि व्रत का उघ्यापन किया l
कुँआ मे छोटी बलिकाओ को माता स्वरूप मान कर पूजा कर नवरात्रि व्रत का उघ्यापन किया l
कुँआ मे छोटी बलिकाओ को माता स्वरूप मान कर पूजा कर नवरात्रि व्रत का उघ्यापन किया l
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ -- चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ गाव मे नवरात्रि के पावन पर्व भी नव दिन का भक्त जन व्रत ओर उपवास करते हे l इसी तरह कुँआ गाव मे माताजी और कल्ला राठौड़ के भक्त वेलजी लालूजी कलाल के परिवार मे भी राकेश कुमार कलाल द्वारा इस नवरात्रि के पावन पर्व पर नव दिन का उपवास रखा गया था l जिसमें नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को छोटी छोटी नव बलिकाओ को घर पर बुला कर उनको माता स्वरूप मानकर उनके पावो को धोया गया उनकी पूजा अर्चना की गई और उनको भोजन करवाया गया ओर उचित दक्षिणा दे कर सर पर चुनरी ओढ़ा कर उनका आशीर्वाद लिया l इस दोरान उनकी धर्म पत्नी हेमलता कलाल, बेटी हंशीका कलाल ने भी नव कन्याओ का माता स्वरूप मानकर उन्होंने भी पूजा अर्चना की ओर उनका पूरा सत्कार किया l ओर राकेश कलाल द्वारा रखे गये इस व्रत को साकार रूप देने मे पूरा सहयोग किया इसमे पूरे परिवार जनो का पूरा सहयोग रहा जिससे इस व्रत को करने मे समर्थ रहे l