मास्क की उपयोगिता को समझे आमजन - सभापति

मास्क की उपयोगिता को समझे आमजन - सभापति

मास्क की उपयोगिता को समझे आमजन - सभापति

टीम परिषद दे रही है शहर में जागरूकता सन्देश

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर - कोरोना संक्रमितों की संख्या कम देखते हुए हमें फिर से लापरवाह नहीं हो जाना है क्योकि अभी कोरोना गया नहीं इसलिए सरकार के जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करते हुए मास्क पहने और सुरक्षित रहे ये अपील नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने शहर वासियों से की। आयुक्त ने बताया की परिषद् का कार्मिक हर वार्ड में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जागरूकता का सन्देश दे रहा है और राज्य सरकार की गाइड लाइन पालना एवं वेक्सिनेशन हेतु वार्डवासियों को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया की परिषद् द्वारा शहर में आमजन को मास्क एवं पेम्पलेट वितरित किये जा रहें है वही टीम द्वारा सेनेटाइजेशन का काम भी जारी है। सभापति और आयुक्त ने शहरवसियो से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है इसलिए बिना मास्क घरो से बाहर न निकले,स्वयं सुरक्षित रहे और दुसरो को भी सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करते रहे।