श्री द्रोणागिरी आयुर्वेदालय का हुआ शुभारंभ

पूजा- अर्चना के साथ फीता काटकर आयुर्वेदिक क्लिनिक का किया शुभारंभ

श्री द्रोणागिरी आयुर्वेदालय का हुआ शुभारंभ
फीता काटकर आयुर्वेद क्लिनिक का शुभारंभ करते विशिष्ट व मुख्य अतिथि
श्री द्रोणागिरी आयुर्वेदालय का हुआ शुभारंभ

केटीजी समाचार,रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ, सीकर
1सितंबर,2021 उदयपुर वाटी।कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने स्थित श्री श्याम कॉम्प्लेक्स में आज प्रातः आध्यात्मिक विधि-विधान से श्री द्रोणागिरी आयुर्वेदाल का शुभारंभ हुआ।*
*वैद्य सुभाष तंवर ने बताया कि आज प्रातः 8.15बजे हवन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री गणेशजी व लक्ष्मी जी की पूजा की गई।तथा 10.15बजे मुख्य अतिथि सजंय गुड्डा एवम विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के मुख्य प्रदेश उपाध्यक्ष योग गुरु रामावतार यादव के द्वारा फीता काटकर आयुर्वेद क्लिनिक का शुभारंभ किया।तथा बजरंग लाल सैनी को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।विशिष्ट अतिथि योग गुरु रामावतार यादव ने कहा कि आज योग,प्राकृतिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद अपनाने की आवश्यकता है।कोरोना काल ने साबित कर दिया कि परम्परागत उपचार पद्धतियों को अपनाने से ही हम सब स्वस्थ रह सकते हैं।मोहनलाल सैनी,मनीष कुमार, शिंभूदयाल सैनी,सुरेंद्र सैनी,कैलाश सैनी,धूड़मल सैनी,नितेश सैनी,नवलकिशोर सैनी,हजारी लाल,भागीरथमल,महेंद्र कुमार, रामजीलाल सैनी,गोविंद सैनी आदि लोग उपस्थित थे।