सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन

सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन

सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन
सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन
सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन
सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन
सैपऊ में क्रोपकटिंग प्रशिक्षण का आयोजन

KTG समाचार नीरज महेश्वरी जिला प्रभारी

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.) 

 सैपऊ में दिनांक 23.8.2022को क्रॉप कटिंग से संबंधित बैठक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें क्रॉप कटिंग के संबंध में सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग धौलपुर राम प्रकाश जी ने क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के बारे में विस्तार से समझाया।

तथा एनएसएसओ के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पूरणमल मीणा ने क्रॉप कटिंग के दौरान होने वाली गलतियों व उनके सुधार के उपाय समझाएं तथा।

कृषि विभाग के सांख्यिकी अधिकारी श्याम बिहारी मथुरिया ने संबंधित ऐप के बारे में विस्तार से समझा कर क्रॉप कटिंग को एक बेहतर तरीके से पूर्ण करने हेतु आदेश एवं निर्देशित किया।

संपूर्ण बैठक प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार राकेश गिरी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी ओम प्रकाश मीणा,  जिसमें कृषि विभाग से देवेन्द्र सिंह परमार सहायक कृषि अधिकारी सैंपऊ से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजस्व विभाग से समस्त गिरदावर सैपऊ ब्लॉक से उपस्थित रहे धौलपुर कलेक्ट्रेट से सांख्यिकी विभाग के अधिकारी प्रशिक्षण में मौजूद रहे बैठक में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कृषि व राजस्व विभाग के, समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे

उक्त बैठक प्रशिक्षण में सैपऊ ब्लॉक के सभी आईएनआर सहायक कृषि अधिकारी तथा पटवारी उपस्थित रहे।