कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी में ठा.जोगेश्वर स्टेडियम में प्रीमियम लीग मैच 2022
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राज.
ठाकुर जोगेश्वर स्टेडियम कैंथरी
में बी आर पी कालेज के सौजन्य से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच खेरागढ़ और धौलपुर में हुआ जिसमें धौलपुर ने 73 रन का लक्ष्य दिया जिसको खेरागढ़ टीम ने मात्र 6 ओवर में पूरा कर लिया
मैन ऑफ द मैच पासा को ठाकुर जोगेश्वर सरपंच साहब ने दिया और महर्षि पाराशर योग महाविद्यालय के निदेशक ठाकुर कुश प्रताप सिंह जी व व्यवस्थापक डा हर्षवर्धन शर्मा जी द्वारा बी आर पी कालेज की टी शर्ट प्रदान की गई
कामेन्टी डा युगल बिहारी पाराशर, आमिर खान, बिट्टू रजौरा ने की दर्शकों की भीड़ बहुत ज्यादा रही।
ठाकुर जोगेश्वर जी, शिवकुमार शर्मा, राम नरायन शर्मा रजौरा प्रशांत परमार, अजयकान्त शर्मा सरपंच, डी पी एस इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक दुष्यंत पाराशर, बसन्त पाराशर, सुरेश चौधरी, अमित, संजीव शर्मा, मोहित, युवराज, कैलाश, रविन्द्र, नितिन, जितेंद्र, लक्ष्मी, किरण, मालती, अंजनी, अन्नू, सिमरन, अपर्णा, प्रीति, प्रीत सिंह, रविना, सीता, निकिता, दीक्षा, सरिता
दूसरा मैच दौनारी व सरैंखी के बीच हुआ 80रन का पीछा करते हुए सरैंखी टीम मात्र 32 रन पर आउट पहलवान को डा युगल बिहारी पाराशर जी द्वारा मैन ऑफ मैच एवं दुष्यंत पाराशर जी द्वारा बी आर पी कालेज की टी शर्ट दी गई
तीसरा मैच खैमरी कृषि महाविद्यालय और भोले बाबा क्लब में हुआ। तीसरे मैच में खैमरी ने 68 रनों का लक्ष्य दिया और भोले बाबा टीम को 66 पर आउट कर मैच 2 रनों से जीत लिया
मैन ऑफ द मैच ठाकुर कुश प्रताप सिंह ने दिया और डा युगल बिहारी पाराशर जी ने बी आर पी कालेज कैंथरी की तरफ से टी शर्ट दी दिलीप शर्मा जी ने विजेता टीम को कोल्ड ड्रिंक प्रदान की