किसानों द्वारा सैपऊ उपखंडाधिकारी को दिया ज्ञापन

किसानों द्वारा फसलें बर्बाद होने पर मुआवजे की मांग

किसानों द्वारा सैपऊ उपखंडाधिकारी को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
किसानों द्वारा सैपऊ उपखंडाधिकारी को दिया ज्ञापन
किसानों द्वारा सैपऊ उपखंडाधिकारी को दिया ज्ञापन
किसानों द्वारा सैपऊ उपखंडाधिकारी को दिया ज्ञापन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

किसानों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन देकर हुई प्राकृतिक अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ फसल बर्बाद ।

उपखंड  सैपऊ धौलपुर जिले के समस्त किसानों की तरफ से   माह सितंबर 2022 में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों की बाजरा ज्वार तिलहन मूंग इत्यादि की फसल खेतों में पानी भरने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई ।

फसल पकने के कारण किसानों ने बाजरा काट लिया था कटी हुई फसल खेत में पानी भरने से प्राकृतिक अतिवृष्टि होने से कटी हुई फसल खेतों में ही बर्बाद हो चुकी है।

फसल बर्बाद होने से पशुओं के लिए चारे की अन्नदाता के लिए अन्न का संकट पैदा हो गया है ।

क्षेत्र के समस्त किसानों ने सरकार से हुए नुकसान के लिए अतिशीघ्र मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई है।

अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलवीर सिंह परमार के  नेत्रत्व में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल सैपऊ रामविलास बघेल

राम सिंह कुशवाह उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रामहेत कुशवाह राजेश गर्ग उपाध्यक्ष विनोद शर्मा  महामंत्री रजौराखुर्द

गिरीश व्यास राकेश परमार हाकिम लोधा केजी तिवारी सुनील कोली रविंद्र शर्मा गुड्डू कुशवाह रामखिलाड़ी कुशवाह अशोक शर्मा

हेत सिंह लोधा मनरूप जाटव विजय परमार आदि किसान उपस्थित रहे।