विधायक बाबूलाल बैरवा व कर्नल शैलेंद्र सिंह मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ

शहीद के पुत्र आयुश राणा के द्वारा फीता कटवा कर और शहीद की पत्नी बबीता के द्वारा मूर्ति से आवरण हटवाया

विधायक बाबूलाल बैरवा व कर्नल शैलेंद्र सिंह मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ
अलवर राजस्थान

विधायक बाबूलाल बैरवा व कर्नल शैलेंद्र सिंह मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कठूमर अलवर राजस्थान कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम भरीथल में शहीद की मूर्ति के अनावरण के समय जन समूह के द्वारा वंदे मातरम भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा विजेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारे लगाए गए इस दौरान लोगों की आंखों में आंसू आ गए और इस मौके पर भरीथल निवासी रविंद्र फौजी जोकि वर्तमान में 7 जाट रेजीमेंट में कार्यरत है ने बताया की उनके भाई विजेन्द्र सिंह राणा 20 जाट रेजिमेंट में तैनात थे । 31 जुलाई 2019 को शहीद हो गये थे । जिनकी मूर्ति का अनावरण कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा व कर्नल शैलेंद्र सिंह मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा शहीद के पुत्र आयुश राणा के द्वारा फीता कटवा कर और शहीद की पत्नी बबीता के द्वारा मूर्ति से आवरण हटवाया गया । इस मौके पर विधायक बाबूलाल बैरवा ने कार्यक्रम में शहीद परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए गांववासियों की मांग पर भरीथल से बरौली छार तक सडक निर्माण की घोषणा की । इस मौके पर विधायक व अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।