तरुण भारत संघ ने 5 हजार तुलसी के पौधे देकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने का इंतजाम किया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नारा हिंदू मुस्लिम भाई भाई यह एकता सिद्ध होती नजर आ रही
तरुण भारत संघ ने 5 हजार तुलसी के पौधे देकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने का इंतजाम किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
थानागाजी अलवर राजस्थान कोरोना की तीसरी लहर से बचने की पूर्ण तैयारी हेतु एक करोड़ 02 प्लांट तुलसी के वितरण का काम तरुण भारत संघ ने आज आरंभ किया । सबसे पहले मेवात के साथियों को 100 पौधे एवं सपना संस्थान धड़ीकर अलवर को 5000 पौधे तुलसी देकर तुलसी रोपड़ का काम आरंभ किया । इस अवसर मेवात के मुफ़्ती सलीम अहमद मौलाना महबूब मौलाना असरिअफ़ शमीम मौलाना तानिब मौलाना शकिन हाफिज हर्षद मौलाना दिलशाद के साथ आये हुए । मेवात के लोगो को तुलसी के पौधे दिए । तथा साथ ही साथ तुलसी के पौधे रोपण का प्रशिक्षण दिया । गोबिंदपुरा के सेडूराम और भीकमपुरा के लालाराम को भी आज तुलसी के पौधे वितरण किये गए । अन्य लोगो को इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रशिक्षण जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने दिया । और जलपुरुष राजेन्द्र सिंह जी ने कहा कि सबको मिलकर आक्सीजन बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तुलसी के पौधे लगाने के लिए आगे आये । इस अवसर तरुण भारत संघ के गोपाल सिंह चमन सिंह सुरेश रैकवार छोटेलाल भरत कुमार और तमिलनाडु के राजा भी मौजूद रहे ।
सुरेश रैकवार तरुण भारत संघ ने बताया कि तरुण भारत संघ एक करोड़ 62 प्लांट तुलसी के पौधे वितरण का काम निशुल्क शुरू किया है । जिन्हें भी तुलसी के पौध चाहिए | वे तरूण भारत संघ जाकर प्राप्त कर सकते है । एक आदमी को कम से कम एक पौधा और अधिक से अधिक 111 पौधे दिए जा रहे है ।