एग्जाम वारियर्स कमेटी करेगी परीक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

एग्जाम वारियर्स कमेटी करेगी परीक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

एग्जाम वारियर्स कमेटी करेगी परीक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

एग्जाम वारियर्स कमेटी करेगी परीक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
परीक्षा को एक उत्सव की दृष्टि से देखने तथा मानसिक तनाव को कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे देशभर के विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इसी कड़ी में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे रखा गया है। देवास एग्जाम वारियर्स कमेटी के जिला प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि सोमवार को भाजपा कार्यालय पर पूरे जिले के प्रभारियों तथा 6 प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक देवास एग्जाम वारियर्स कमेटी के तत्वावधान में रखी गई। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क से परीक्षा के तनाव को दूर करने, उन्हें सफलता के नए मंत्र सिखाने और आत्मविश्वास की वृद्धि करने के लिए पिछले 3 वर्षों से जो परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। उसी तारतम्य में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं। विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं, परंतु परीक्षा के तनाव में कई बार विद्यार्थी अनुच्छेद कार्य कर लेते हैं जो उनके जीवन को समाप्त करने जैसी परिस्थितियों तक भी पहुंच जाता है। इसी उद्देश्य से पिछले 4 वर्षों से प्रधानमंत्री जी विद्यार्थियों से सम्मानित कर उन्हें सफलता के मंत्र देते हैं। यह कार्य अपने आप में एक अद्भुत कार्य है। इसके द्वारा विद्यार्थियों को अपना उज्जवल भविष्य करने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम जिला प्रभारी पंकज वर्मा ने कहा कि 19 जनवरी को मल्हार स्मृति मंदिर में एक विशाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी आकर परीक्षा के विषय में उनके विचारों को चित्रकला के माध्यम से व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित अन्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे। इसी के साथ 27 जनवरी को प्रात: 11 सभी विद्यालयों में बड़ी स्क्रीन पर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री जी द्वारा लाइव संवाद कार्यक्रम दिखाने का आग्रह भी समिति के सदस्यों ने देवास जिले के समस्त विद्यालय संचालकों से किया है। कार्यक्रम को भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ. प्रतिभा शर्मा, कार्यक्रम जिला सह प्रभारी अजय सिंह चौहान, भाजयुमो जिला अध्यक्ष भाजयुमो भाजपा नेत्री श्रीमती रिशु गुप्ता, भाजयुमो नेता राहुल गोस्वामी ने भी संबोधित किया।