रसूलपुर बाईपास से नागदा तक का आवागमन बंद किसान नहीं जा पा रहे अपने खेत
किसान बोवनी करने नहीं जा पा रहे अपने खेत तक नर्मदा लाइन का चल रहा काम लोगो को आ रही बड़ी दिक्क़त
KTG आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास मे रसूलपुर बायपास से नागदा गाँव तक आवागमन का जो रास्ता हैं वो इतना जर्ज़र कर दिया गया हैं की किसानो को अपने खेत तक जाने मे बड़ी दिक्क़त हो रही हैं यहाँ एल एंड टी कंपनी का नर्मदा सिंचाई परियोजना का कार्य चल रहा हैं उनके द्वारा पूरी सडक जर्ज़र कर उसपर इतनी मिट्टी फैला दी गई की दो पहिया वाहन तक नहीं आ जा पा रहे हैं उन्हें 2किलोमीटर की जगह 8 किलोमीटर का चक्कर लगा कर गाँव से बाहर जाना पड़ रहा हैं इसके साथ ही ओद्यौगिक कम्पनी यहाँ पर आवागामन नहीं होने से बंद होने के कगार पर आगई जिससे कम्पनी मे कार्यरत कई सेकड़ो मजदूर का भी कार्य बंद हो चूका हैं कम्पनी ने भी कई बार यहाँ प्रशासन को आवेदन दिया पर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई आज ग्रामीणवासियो ने सांकेतिक आंदोलन कर इस पर नाराजगी जताई व निर्माण कम्पनी के अधिकारियो से बात की जिस पर अधिकारियो द्वारा यह आश्वासन दिया गया की इस सडक को जल्द ही ठीक किया जायेगा व आने वाली समस्या को खत्म किया जायेगा इस आंदोलन मे मुख्य रूप से साहिद ठेकेदार, उस्मान सर, फारूक शेख(टोनी),हाजी मुजफ्फर अली पूर्व पार्षद रसूलपुर, रुस्तम पठान, कैलाश पटेल पूर्व पार्षद नागदा, विक्रम पटेल, इरफ़ान मिर्जा, मनोज पटेल, बृजेश शर्मा SKB, संजय पांचाल DT,प्रदीप कालू, अमानत अली व सेकड़ो ग्रामीणजन मौजूद रहे