48 घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा 7 फीट लंबा सांप, सुरक्षित रूप से अन्यत्र जगह छोड़ा
48 घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा 7 फीट लंबा सांप, सुरक्षित रूप से अन्यत्र जगह छोड़ा
48 घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा 7 फीट लंबा सांप, सुरक्षित रूप से अन्यत्र जगह छोड़ा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शंकरगढ़ गौशाला में सांप होने की सूचना पर रेस्क्यू किया गया। जिसकी सूचना सांप पकड़ने वाले युवक शिवराज सिंह चौहान को दी गई। करीब 48 घंटे के रेस्क्यू के बाद 7 फीट सांप पकड़ में आया। चौहान ने बताया कि यह सांप दिखने में लंबा एवं मोटा था। इस साप की उम्र 15 वर्ष होती है। इस सांप को धामन सांप कहते है। अधिकतर इस प्रकार का साप पेड़ों पर दीवालो व सीढिय़ों पर चढऩे में माहिर होता है। साप रेस्क्यू के बाद गौशाला संचालक बसंत वर्मा के सहयोग से साप को सुरक्षित रूप से अन्य जगह पर छोड़ा गया। वर्मा ने बताया कि यह बेजुबान जीव है। इन्हें मारे नही, बल्कि उन्हें बचाने का प्रयास करें। बेजुबान जीव पर्यावरण के लिए बहुत ही सुरक्षित है। इस अवसर पर संस्था के संदीप बैरागी, अनुज श्रीवास आदि उपस्थित थे।