जंगल मे बकरिया चराना पड़ा महंगा आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत 1 घायल
नानूखेड़ा के जंगल में बकरी चराने गए 1 व्यक्ति और 2 नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य नाबालिग झुलस गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले नानूखेड़ा के जंगल में बकरी चराने गए 1 व्यक्ति और 2 नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य नाबालिग झुलस गया, जिसका उपचार हाटपीपल्या सिविल अस्पताल में जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकाराम पिता रामसिंह उम्र 45,पुंजराज पिता हेमराज उम्र 15 व अमन पिता गजराज उम्र 10 व राजेश पिता जगदीश उम्र 12 सभी निवासी नानूखेड़ा सुबह से बकरियां चराने के लिए नानूखेड़ा से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल में गए थे। दोपहर बाद बारिश का दौर शुरु होने पर सकाराम, पुंजराज व अमन जंगल में स्थित एक महूए के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश पेड़ से कुछ दूरी पर था जो आकाशीय बिजली से झुलस गया। सूचना मिलते ही मौके पर हाटपीपल्या पुलिस पहुंची और मृतकों के शव सिविल अस्पताल पहुंचाए गए।