ग्रेसिंग फैक्ट्री में गैस रिसाव पूरा शहर धूहे के गुबार में
पूरा शहर गैस की चपेट में पूरा शहर आस-पास के गांव में धूवा हि धूवा
KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी
नागदा ब्रेकिंग
ग्रेसिम फैक्टरी में से गैस का रिसाव
नागदा शहर धुंए से घिरा
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा
शहरवासी डर कर घरों में हुए कैदGrasim Staple Fibre Division के CSA Plant से CSA गैस का रिसाव बहुत ज्यादा हो रहा हैं । फैक्ट्री के वर्करों में अफरा-तफरी मची हुई है
सभी लोग मास्क पहन लें एवं गीला कपड़ा से बार अपनी आंखें पोछते रहे ।
यदि घबराहट हो तो गीले कपड़े से अपना मुंह ढक ले । लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैकोई भी भीड़ भाड़ ना लगाएं मुंह पर मास्क जरूर लगाऐ पूरा शहर धुएं के गुबार में चारों ओर धूआ हीदुु गैस रिसाव से आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है लोगों से अपील है गिला कपड़े का उपयोग करें आंखों को गीले कपड़े से साफ करें हो सके तो ज्यादा से ज्यादा अपने घर में रहे शासन प्रशासन मौके पर पहुंचे फैक्ट्री प्रबंधक से कार्य पूरा करने की जल्दी से जल्दी गैस रिसाव को बंद करने की चेतावनी दी सभी ग्रेसिंम अधिकारी मौके पर पहुंचे
KTG समाचार मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन
मध्य प्रदेश