रीको एमडी और शासन सचिव उद्योग टी रविकांत ने एसटीपी प्लांट का दौरा कर जायजा लिया

एसटीपी प्लांट में किए जा रहे बदलावों की जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश भी गए गंदे पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सीपीटी प्लांट में बदलाव करना जरूरी हो गया

रीको एमडी और शासन सचिव उद्योग टी रविकांत ने एसटीपी प्लांट का दौरा कर जायजा लिया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान
रीको एमडी और शासन सचिव उद्योग टी रविकांत ने एसटीपी प्लांट का दौरा कर जायजा लिया

रीको एमडी और शासन सचिव उद्योग टी रविकांत ने एसटीपी प्लांट का दौरा कर जायजा लिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

भिवाड़ी अलवर राजस्थान भिवाडी़ एसटीपी प्लांट में रीको एमडी और शासन सचिव उद्योग टी रविकांत ने एसटीपी प्लांट का दौरा कर जायजा लिया । इस दौरान एसटीपी प्लांट में किए जा रहे बदलावों की जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश भी गए । इस दौरान बीएमए अध्यक्ष सुनील चौहान रीको के आरएम के के कोठारी सहित रीको एवं नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित रहे । उद्योग शासन सचिव टी रविकांत ने बताया कि भिवाड़ी के अंदर लंबे समय से चले आ रहे गंदे पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सीपीटी प्लांट में कुछ बदलाव करना जरूरी हो गया था जिसको देखते हुए उद्योग इकाइयों के पानी और सोसाइटी के पानी को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है । इसके तहत अलग अलग पाइपलाइन डालकर प्लांट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं । आज उसी का जायजा लेने के लिए और पूरा रोड मैप जानने के लिए शनिवार को उन्होंने भिवाड़ी स्थित प्लांट का दौरा किया है । इस दौरान बीएमए अध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि रीको एमडी एवं उद्योग शासन सचिव टी रविकांत ने प्लांट में किए जा रहे बदलाव का जायजा लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए । प्लांटों में किए जा रहे बदलाव से पानी निकासी की समस्या से निजात मिल सकेगी जिससे हरियाणा एवं राजस्थान के बीच वर्षों से व्याप्त मनमुटाव दूर होने की उम्मीद है ।