दिव्यांग महिला पहुंची कलेक्ट्रेट, शासकीय भूमि पर पड़ोसी ने बना लिया शेड को हटाया जाए

दिव्यांग महिला पहुंची कलेक्ट्रेट, शासकीय भूमि पर पड़ोसी ने बना लिया शेड को हटाया जाए

दिव्यांग महिला पहुंची कलेक्ट्रेट, शासकीय भूमि पर पड़ोसी ने बना लिया शेड को हटाया जाए

दिव्यांग महिला पहुंची कलेक्ट्रेट, शासकीय भूमि पर पड़ोसी ने बना लिया शेड को हटाया जाए

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास।
 मुखर्जी नगर में घर के दरवाजे के सामने अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए रोड को हटाने की शिकायत मुखर्जी नगर निवासी श्रीमती रजनी अवस्थी ने मंगलवार को जनसुनवाई मे कलेक्टर से आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुर्खजी नगर के मकान नंबर 415 ईडब्ल्यूएस में निवासी करती हूँ। मेरे घर सामने पड़ोसन जो कि मकान नंबर 416 श्रीमती लता कुमरावत ने घर के दरवाजे के सामने लगभग 8*10 का शेड शासकीय भूमि पर हमारी गैर मौजूदगी में बना लिया है। शेड निर्माण के कारण दरवाजे का सामान, पलंग आदि निकालना रखना दुर्भर हो गया है। इनका पीछे का दरवाजा भी अवैध रूप से बना है। महिला ने कलेक्टर से शिकायत की है कि संबंधित अधिकारियों निर्देश प्रदान कर मौका मुआयना कराया जाए तथा भवन की वास्तविक नक्शे की जांच कराकर अवैध निर्माण को टुड़वाया जाए। कब्जाधारी द्वारा मुझे आए दिन परेशान भी किया जाता है। मैं एक दिव्यांग