लक्ष्मीनारायण मारु जी गणेश जी का आशीर्वाद लेने खजराना मंदिर पहुचे
श्रम मंत्रालय भारत सरकार के श्रमिक शिक्षा बोर्ड के सलाहकार अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारु खजराना मंदिर पहुचे
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
श्रम मंत्रालय भारत सरकार के श्रमिक शिक्षा बोर्ड सलाहकार अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू जी अपना पदभार ग्रहण करने से पूर्व इंदौर खजराना गणेश मंदिर के दर्शन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद लिया साथ मे bms मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मज़दूर महासंघ के इंदौर उज्जैन संभाग प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय इंदौर विभाग प्रमुख मुरारीलाल राठोर जिला मंत्री कमल चौहान बालकृष्ण वर्मा थे इनका स्वागत शुभाष चौहान अशोक चौहान सगोर राजेश पडियार ने किया मारुजी ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया