आदर्श ग्रामों में बनेंगे अम्बेडकर उत्सव धाम।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 26 नवम्बर/ जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सुषमा वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम (DAUD) परियोजना को लागू करने के लिये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC) को एक नोडल ऐजेन्सी के रूप में नामित किया है। पूर्व मेेें संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामूहिक भवनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिये जिले के 6 ग्राम चिन्हित किये गये है। सामुदायिक भवनों में ग्राम समाज की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों, महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान आदि के रूप में प्रयोग किया जायेगा। सामुदायिक हॉल का रख-रखाव ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्वयं के संसााधनों से किया जायेगा। 500 वर्ग मीटर की भूमि पर 25.00 लाख की लागत से सामुदायिक भवन तैयार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है। जनपद में चयनित 6 ग्राम जिनमें अम्बेडकर उत्सव धाम बनेंगे ऐसे ग्राम- वि0ख0 लम्भुआ में राजस्व ग्राम देवलपुर, वि0ख0 भदैंया में राजस्व ग्राम असवा एवं मुरारपुर, वि0ख0 मोतिगरपुर में राजस्व ग्राम चन्दौली, वि0ख0 कूरेभार में राजस्व ग्राम मुजेश वि0ख0 करौंदीकलॉं में राजस्व ग्राम प्राणनाथपुर का चयन किया गया है।