कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जया किशोरी जी की कथा को निरस्त किया

कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जया किशोरी जी की कथा को निरस्त किया

कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जया किशोरी जी की कथा को निरस्त किया
कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जया किशोरी जी की कथा को निरस्त किया 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति द्वारा देवास में 12 जनवरी से होने वाली जया किशोरी जी की श्रीमद् भागवत कथा एंव सर्व समाज निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ते कोरोना केस देखते हुए निरस्त की जाती है। मंहत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया भागवत कथा का उद्देश्य लोगो को धर्म और आस्था से जोडना है ना कि कोरोना जैसी महामारी से। इस महामारी मे हम शासन और प्रशासन का सहयोग करे, क्योंकि दूसरी लहर मे हमने कई अपनो व करीबियों को खोया है। साथ ही हमारी सुरक्षा मे शहीद एसआई अशोक पटेल कोरोना में संक्रमित होने के कारण आज हमारे बीच नही है। अब हम वो गलती फिर से नही कर सकते। इसलिये इस आयोजन को निरस्त किया जाता है। उक्त जानकारी कपिल यादव ने दी।