भामसं ने ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए सेवा बस्ती में बच्चों को फल वितरित किए

भामसं ने ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए सेवा बस्ती में बच्चों को फल वितरित किए

भामसं ने ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए सेवा बस्ती में बच्चों को फल वितरित किए
भामसं ने ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए सेवा बस्ती में बच्चों को फल वितरित किए 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारतीय मजदूर संघ ने श्रद्धेय ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाई। भामसं जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की 16वी पुण्यतिथि 14 अक्टूबर को सेवा बस्ती विजयनगर राधागंज में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारू एवं विशेष अतिथि बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति ने की। इस अवसर पर भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन जाट, कार्य समिति सदस्य आशीष दत्त एवं एसपीएमसीआईएल के ईपीएफ ट्रस्टी उम्मीदवार प्रेम सिंह जाटव विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्रद्धेय ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धेय ठेंगड़ी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करें पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धेय ठेंगड़ी जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मारू ने श्रद्धेय ठेंगड़ी जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि श्रद्धेय ठेंगड़ी जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। विशेष अतिथि श्री पांडेय ने भी कार्यकर्ताओं को श्रद्धेय ठेंगड़ी के बताए हुए सिद्धांत का पालन करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय भाषण श्री प्रजापति ने दिया। कार्यक्रम में भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दारा सिंह मीणा को संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने पर उपस्थित अतिथियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा बस्ती के बच्चों को फल वितरित किए गए। संचालन भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने किया एवं आभार कार्यालय मंत्री भूपेन्द्र अस्तूरे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु पटेल, मनोहर बोकाड़े, प्रकाश चौरसिया, विक्रम सिंह, जेपी यादव, भूपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र अस्तूरे, जीवनराम जाट, अरुण कुमार, अविनाश आदि का सराहनीय योगदान रहा।