देवास जिले में आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के संबंध में चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्‍न

आपदा जोखिम के संबंध में स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं और सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के इंजीनियरों दिया प्रशिक्षण

देवास जिले में आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के संबंध में चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्‍न

देवास जिले में आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के संबंध में चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्‍न

 आपदा जोखिम के संबंध में स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं और सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के इंजीनियरों दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिये प्रमाण-पत्र

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

     देवास । देवास जिले में आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के संबंध में स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं और सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के इंजीनियरों को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि आपदा जोखिम क्षेत्र और आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण तथा भूकंप रोधी निर्माण के संबंध में आप सभी को प्रशिक्षण दिया गया है, जो आपदा के समय काम आयेगा। आप सभी आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण संबंधी तैयारियां कर के रखे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक आपदा प्रबंधन संस्थान के डॉ. जॉर्ज वी जोसेफ के नेतृत्व में किया गया।

     उल्‍लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबंधन का परिचय, समुदाय आधारित आपदा जोखिम में कमी, अग्नि आपदा प्रबंधन, बाढ़ आपदा प्रबंधन, बिजली आपदा प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन और रोकथाम सहित आपदाओं के प्रबंधन में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका। आपदा शमन, तैयारी, आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास विषय पर आयोजित किया गया।

     आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबंधन संस्थान गृह विभाग मध्य प्रदेश सरकार जिला प्रशासन देवास के साथ मिलकर 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। पहला कार्यक्रम जिले में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के लिए 10 एवं 11 जुलाई को एवं दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से 13 जुलाई तक देवास के सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के इंजीनियरों के लिए आयोजित किया गया।