शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में एक दिवसीय "इन्टरेक्टीव वर्कशाप ऑन लीगल एड" का हुआ आयोजन
शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में एक दिवसीय "इन्टरेक्टीव वर्कशाप ऑन लीगल एड" का हुआ आयोजन
शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में एक दिवसीय "इन्टरेक्टीव वर्कशाप ऑन लीगल एड" का हुआ आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय देवास ने बताया कि शासकीय विधि महाविद्यालय में एक दिवसीय "इन्टरेक्टीव वर्कशाप ऑन लीगल एड" का आयोजन किया गया। वर्कशाप में मुख्य अतिथि जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रूबिन दयाल एवं विशिष्ट अतिथि सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 श्वेता अग्रवाल उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विधिक सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सिविल जज एवं विधि संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रश्नों के उत्तर दिये। विधिक सहायता प्रदान करने संबंधी प्रावधान एवं प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आशीष बृज, प्रो. रूपल मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीपसिंह रावत, कार्यालयीन स्टॉफ श्री दीपेन्द्रसिंह पवार, श्री प्रतीक जोशी, श्री किशोर चौधरी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।