KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
बीएनपी उप महाप्रबंधक श्री मेहरिया के स्थानांतरण पर दी विदाई
देवास। बैंक नोट प्रेस के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मेहरिया का देवास बीएनपी से नासिक सीएनपी प्रेस में ज्वाइन जीएम पद पर स्थानांतरण हुआ है। भारतीय मजदूर संघ बीएनपी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर सृष्टि होटल में विदाई दी। समारोह में श्री मेहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास एक अच्छा धार्मिक स्थान है। यहां निवास करने वालों पर माँ चामुंडा की असीम कृपा सदैव बरसती रहे। यहां के समस्त कर्मचारी संस्कारवान है जो अपने उत्पादन को लेकर सदैव जागरूक रहते हैं। इसीलिए 9 इकाइयों में बैंक नोट प्रेस का नाम अव्वल नंबर पर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के पूर्व महामंत्री एवं राज्य कर्मचारी संघ प्रभारी एलएन मारू, वित्तीय अधिकारी विवेक सिंह, उप महाप्रबंधक नितिन कुमार दास, सुभाष कुमार, प्रधानमंत्री रूपराम मिश्रा, राजेंद्र सिंह बैस, बने सिंह मालवीय, आशीष दत्त, दीपांकर गौतम, चंद्रशेखर दुबे, घनश्याम पंडित, ओपी यादव, महेंद्र वडनरे, मुकेश जोशी, जीवन जाट, धर्मेन्द्र मिश्रा, चरण सिंह अहिरवार, प्रेम कुमार, लालचंद चौहान, दिलीप चौधरी, कैलाश परमार, विष्णु पटेल, सदानंद यादव, अरुण कुमार, अमरीश आदि बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन प्रधानमंत्री रूपराम मिश्रा ने किया एवं सभी का आभार जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने माना।