नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित, वादपूर्व एवं प्रीलिटिंगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा

शिवपुरी- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में 10 जुलाई, 2021 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं वादपूर्व / प्रीलिटिंगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।

जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह ने बताया कि उक्त लोक अदालत में राजीनामा योग्य कुल 3452 प्रकरण निराकरण हेतु रैफर किये गये हैं, जिसमें 491 अपराधिक शरनीय प्रकरण, 887 चैंक बाउन्स संबंधी प्रकरण, 272 मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरण, 1460 विद्युत प्रकरण जोकि न्यायालय में लंबित है, 81 वैवाहिक प्रकरण तथा 260 सिविल प्रकरण शामिल हैं। उक्त प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु पक्षकारगण तथा अन्य संबंधितों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं । इसके साथ ही विद्युत प्रकरणों, नगर पालिका निगम तथा नगर पालिका परिषद/नगर परिषद के संपत्ति कर एवं जलकर संबंधी प्रकरण, जोकि न्यायालय के समक्ष लंबित है तथा वाद पूर्व प्रकरणों के निराकरण में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है । ऐसे पक्षकार जोकि अपना प्रकरण दिनांक 10 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में निराकृत कराकर नियमानुसार छूट का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। अथवा छूट के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, शिवपुरी में सम्पर्क कर सकते हैं।