देवास जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ।

जिले के विकासखण्‍डों में भी मनाया गया योग दिवस

देवास जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

देवास जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ।

जिले के विकासखण्‍डों में भी मनाया गया योग दिवस

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । 21जून 2022/ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर देवास में स्पोर्ट्स पार्क, टाटा चौराहा पर प्रातः 6 बजे योग दिवस कार्यक्रम में योग किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान सिंह सहित अन्‍य जिलाधिकारी/कर्मचारी एवं शहर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थिति थे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाईव सुना गया।  

देवास जिले में विकासखण्‍डों में भी योग दिवस मनाया गया। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण अंचल में उत्साह पूर्वक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा गांव-गांव जाकर निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। अभियान में जिले के 75 ग्रामों के लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक श्री अरविंद श्रीधर बताया कि नेहरू युवा केंद्र मूलतः ग्रामीण अंचल में जन-जागरण का काम करता है। इसी का परिणाम है योग दिवस के अवसर पर 80 से अधिक ग्रामों के हजारों युवाओं एवं अन्य ग्रामीणों ने निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। कुछ ग्रामों में सामूहिक अभ्यास आयोजित किए गए तो कहीं-कहीं पर लोगों ने अपने घरों में ही योगाभ्यास किया।