शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में न्यास की बैठक आयोजित हुई
वित्तीय वर्ष 2021-22 की वास्तविक प्राप्तियां 209 करोड रुपये तथा व्यय राशि 130 करोड रुपये का अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्यय अनुमानों में प्राप्तियों 270.60 करोड़ रुपये के विरुद्ध 270.60 करोड़ रुपये के व्यय का प्रावधान किया
शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में न्यास की बैठक आयोजित हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अलवर के अध्यक्ष शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में न्यास की बैठक आयोजित हुई । बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित हुआ । जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अलवर के अध्यक्ष नकाते ने कहा कि अलवर शहर का योजनाबद्ध विकास न्यास की प्राथमिकता होनी चाहिए । सुनिश्चित करें कि न्यास द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण रहे । उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 की वास्तविक प्राप्तियां 209 करोड रुपये तथा व्यय राशि 130 करोड रुपये का अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्यय अनुमानों में प्राप्तियों 270.60 करोड़ रुपये के विरुद्ध 270.60 करोड़ रुपये के व्यय का प्रावधान किया गया । शहर में करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे जिनमें मुख्य रूप से सडक निर्माण एवं सुदृढीकरण पर 33 करोड रूपये विद्युत एवं रोड लाइट पर 15.25 करोड रुपये नाली व सिवरेज निर्माण पर 10 करोड रुपये कम्पनी बाग में भूमिगत पार्किग निर्माण एवं विकास हेतु 10 करोड रुपये पेयजल व जल संरक्षण हेतु 8 करोड़ रुपये पर्यटन स्थल मोती डूंगरी के विकास कार्यों पर 7.64 करोड रुपये ( प्रथम चरण में 2 करोड़ रुपये ) पार्कों के विकास एवं वृक्षारोपण पर 6.60 करोड रुपये मिनी सचिवालय निर्माण में 4.34 करोड रुपये स्टेडियम के विकास हेतु 1.50 करोड एवं शहर में विभिन्न स्थानों पर ओपर एयर / इंडोर जिम लगाने हेतु 1 करोड रुपये तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना हेतु 1 करोड रुपये का प्रावधान रखा गया है । साथ ही बैठक में न्यास के नवीन भवन के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने का भी निर्णय हुआ ।