विधायक दीपचंद खेरिया ने नया विद्यालय खुलवाने की करी घोषणा

विधायक दीपचंद खेरिया ने हर पंचायत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

विधायक दीपचंद खेरिया ने नया विद्यालय खुलवाने की करी घोषणा
किशनगढ़बास अलवर राजस्थान

विधायक दीपचंद खेरिया ने नया विद्यालय खुलवाने की करी घोषणा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिले के किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खेरिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी की है । विधायक खैरिया ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने किशनगढ़बास विधानसभा की पंचायत समिति किशनगढ़बास की ग्राम पंचायत वल्लभग्राम की जाटों की ढाणी निभेडा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी की है । नया विद्यालय सृजित होने से छोटे बच्चो को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । इस मौके पर वल्लभग्राम सरपंच प्रतिनिधि फारुख खान ने विधायक का आभार जताया व बताया कि पूरे क्षेत्र में नया विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी होने पर खुशी का माहौल है ।