लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पौधारोपण करके पूरे भारत को संदेश दिया
लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सुझाव रखा
लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पौधारोपण करके पूरे भारत को संदेश दिया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बहरोड़ अलवर राजस्थान लायंस क्लब बहरोड रॉयल के द्वारा आज उप जिला अस्पताल बहरोड के सामने स्थित स्वयं के द्वारा गोद लिए हुए विश्रांति गृह में सघन पौधारोपण किया गया जिसके अंतर्गत 31 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए । इसी अवसर पर विश्रांति गृह में सघन सफाई अभियान चलाकर के विश्रांति ग्रह की सफाई व्यवस्था भी की गई । ज्ञात रहे यह विश्रांति गृह लायंस क्लब बहरोड रॉयल के द्वारा विगत कई वर्षों से गोद लिया गया है जिसका संपूर्ण रखरखाव का कार्य क्लब के द्वारा किया जाता है । उप जिला स्थान अस्पताल के सामने स्थित विश्रांति गृह मे मरीजों के साथ आए परिजनों को बैठने हेतु स्थान प्राप्त होता है ।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपलक्ष में अध्यक्ष लायंस क्लब बहरोड़ रायल लायन दिनेश अग्रवाल ने कहा क्लब के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा चुका है एवं आगे प्रस्तावित भी है ।
लायन एडवाइजर लायन प्रमोद अग्रवाल ने कहा वृक्षों का महत्व कितना है हम सब जानते हैं वृक्ष ही जीवन है इसी सोच को ध्यान में रखते हुए क्लब के द्वारा सघन वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है और ना सिर्फ वृक्षारोपण किए जा रहे हैं अपितु यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्लब के द्वारा लगाए गए सभी पौधों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए एवं उन्हें जीवित रखने पर भी जोर दिया जाए । इस अवसर पर लायन हर्षित जैन लायन महेंद्र शर्मा लायन पवन गुप्ता लायन गोपाल गुप्ता लायन राकेश रोहिल्ला लायन आलोक अग्रवाल लायन राकेश अग्रवाल लायन मनीष खंडेलवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे ।